E9 News पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड के साहेबगंज में गंगा नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। इसके निर्माण में 2200 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत आएगी। शिलान्यास के बाद पीएम ने कहा था कि यह विकास का पुल है। उसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पीएम पर हमला बोला है। तेजस्वी ने लिखा है कि साहेब, आपने मदद नहीं की पर बिहार सरकार अपने दम पर 5000 करोड़ का ब्रिज बनवा रही है। 2200 करोड़ का ब्रिज अगर विकास है तो 5000 करोड़ का किसका होगा सोच लो। वहीं, तेजस्वी ने दूसरे ट्वीट में पूछा है कि तथाकथित स्पेशल पैकेज में आपने बिहार में 4 बड़े पुलों का वादा किया था। 3 साल हो गए, आप चर्चा भी नहीं करते। बिहार का हक़ क्यों मारा जा रहा है?
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका