E9 News, जालंधर ( मोनू सभ्रवाल ) थाना 6 के अंतर्गत पड़ते चुनमुन चोंक में अपनी स्कूटी पर ड्यूटी पर जा रही महिला सबइंस्पेक्टर को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी । जिसकी वजह से महिला मुलाजिम के सर में चोट लगने से गंभीर जख्मी हो गई थी। घटना की सूचना मिलने से काफी समय बीत जाने के बाद मौके पर पहुंचे पीसीआर मुलाजिमों ने घायल महिला मुलाजिम को इलाज हैतु अस्पताल पहुंचाया । जिसकी हालात नाजुक देखते हुए निजी अस्पताल में रेफर कर दिया है । जहा इलाज दौरान उसकी मौत हो गई । मृतक महिला मुलाजिम कि पहचान जगदीप कौर निवासी रईया के रूप में हुई है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला ,एडीसीपी 2 रविंदरपाल सिंह संधू ,एसीपी सतिंदर चड्ढा ,व थाना 6 की पुलिस पहुंची और जांच शुरू की । पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला ने बताया कि महिला सबइंस्पेक्टर की हालत सर में चोट लगने से चिन्ताजनक बनी हुई थी जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई है और कार चालक को काबू कर लिया गया है । व मामला दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है ।
बेपरवाह पुलिस मुलाजिमों पर क्या सीपी गिराएंगे गाजः मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि जिस जगह पर हादसा हुआ था उसी जगह पर कुछ ही दूरी पर मौजूद ज़ेब्रा गाड़ी में तैनात पुलिस मुलाजिमों ने हादसा देखने के बावजूद भी घायल अवस्था में तड़पती रही महिला सब इंस्पेक्टर को अस्पताल नहीं पहुँचाया अगर अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से करते हुए अपना फर्ज निभाते तो आज महिला सबइंस्पेक्टर ज़िंदा होती । अब देखना है कि पुलिस कमिश्नर इन बेपरवाह पुलिस मुलाजिमों पर गाज गिरते है या कोई नया हादसा देखने का इंतज़ार करते है ।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही