E9 News, मुंबईः एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी नंदिता दास द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मंटो’ में लेखक सआदत हसन मंटो के किरदार में नजर आने वाले हैं। नवाजुद्दीन उन सितारों में से एक हैं तो बॉलीवुड के तीनों खान, सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। इन तीनों खानों में नवाज ने सबसे ज्यादा सलमान खान के साथ काम किया है। वह सलमान खान की ‘किक’, ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। यूं तो सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आपस में अच्छी दोस्ती है लेकिन फिर भी नवाज, सलामन खान की पार्टियों का हिस्सा नहीं बनते। हाल ही में मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में नवाज ने कहा कि क्योंकि वह अक्सर बॉलीवुड पार्टीयों का हिस्सा बनने से मना कर देते हैं, इसलिए अब उन्हें बुलाया ही नहीं जाता। नवाज ने कबूल किया कि वह ‘देसी बॉलीवुड पार्टीयों’ का हिस्सा बनने पर असहज महसूस करते हैं। नवाजुद्दीन ने इस इंटरव्यू में कहा, ‘पहले उन्हें सलमान खान की पार्टी में बुलाया जाता था लेकिन अब नहीं बुलाया जाता। सुडान, बर्लिन और कान्स के रेड कार्पेट पर चलने के बाद भी में बॉलीवुड की देसी पार्टीयों में असहज महसूस करता हूं। इसलिए मुझे लगता है, सभी ने यह तय कर लिया है कि मुझे बुलाया ही न जाए, क्योंकि मैं न ही करुंगा।’
वहीं सलामन खान की बात करें तो उन्हें और उनके पूरे परिवार को पार्टी करना काफी पसंद है। उदाहरण के लिए चाहे सलमान खान के 51 वें जन्मदिन की पार्टी हो या फिर कुछ और, बॉलीवुड के कई सितारें इन पार्टियों का हिस्सा बनते हैं। सलमान की इस बर्थडे पार्टी में ‘बजरंगी भाईजान’ के डायरेक्टर कबीर खान भी थे लेकिन नवाजुद्दीन इस मौके पर नजर नहीं आए। तीनों खानों के साथ नजर आ चुके नवाज ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के साथ उनकी केमिस्ट्री बेस्ट थी। नवाजुद्दीन ने कहा, ‘रईस की शूटिंग के दौरान मैं खुद से लगातार बोल रहा था कि वो शाहरुख खान नहीं हैं, सुपरस्टार नहीं हैं, जो वहां मेरे साथ खड़े हैं क्योंकि यह एक एक्टर के तौर पर अपमान होगा। मेरे लिए वो हमेशा रईस खान रहे हैं। उन्होंने कहा क्योंकि शाहरुख खान का भी बैकग्राउंड थिएटर से रहा है तो इसलिए मैंने उनके साथ सीन शूट करते समय काफी एंज्यॉय किया।’
Search for the Truth
More Stories
मुंबई-गोवा रूट पर दौड़ेगी नई प्रीमियर ट्रेन, ब्रैंडिंग मशीन तथा LCD स्क्रीन की होगी सुविधा
डॉ. लकड़ावाला की चेतावनी, इमान को UAE ले जाने गलत
मुंबई में मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे बिल्डर: राज ठाकरे