November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज में ABVP का धरना प्रदर्शन

E9 News, जालंधर (रमेश गाबा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जालंधर महानगर इकाई की अोर से आज दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज जालंधर में धरना प्रदर्शन किया गया। दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज में आज विद्यार्थियों द्वारा यूनिवर्सिटी की तरफ से फाइनल रजिस्ट्रेशन ना होने पर यह कदम उठाया गया है। उनका ये कहना है कि हमारी यूनिवर्सिटी (गुरु रविदास आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी) को सी.सी.आई.एम (सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ इंडियन मेडिसिन) मान्यता प्राप्त नहीं है।
2011 बैच के विद्यार्थी जिनकी इंटर्नशिप पूरी हो चुकी है उनकी केवल प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन हुई है और फाइनल रजिस्ट्रेशन नहीं हो रही है क्योंकि गुरु रविदास यूनिवर्सिटी मान्यता प्राप्त नहीं है। 2010 बैच के छात्रों को भी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा था तब भी उन्हें हड़ताल के बाद एक ही साल की मान्यता प्राप्त हुई थी।
अंत विद्यार्थी परिषद् और कॉलेज के छात्रों की यूनिवर्सिटी प्रशासन से यही मांग है कि केवल एक साल के लिए ही नहीं बल्कि आने वाले सालों में भी विद्यार्थियों को ऐसी मुश्किल का सामना ना करना पड़े इसीलिए जल्द से जल्द इस मुद्दे पर कार्रवाई की जाए ताकि विद्यार्थियों को भविष्य में ऐसी समस्याएं ना आएं। इस मुद्दे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अध्यापक जी से बात करके इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया। इस मौके पर विशव ग्रोवर प्रदेश कार्यकरणी सदस्य ,वसु कत्याल विभाग संयोजक,जतिन मेयर चंद कॉलेज प्रधान, रूपाली, प्रिया,विनीत चित्राक्ष, दीपक बस्सी रहे।