November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा को लेकर ‘नकली विवाद’ की कोई जगह नहीं: सरकार

E9 News नयी दिल्ली: तिब्बत के सर्वोच्च आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा को लेकर चीन द्वारा आपत्ति उठाये जाने के बीच भारत ने आज दो टूक शब्दों में कहा कि दलाई लामा की आध्यात्मिक एवं धार्मिक गतिविधियों को लेकर कोई नकली विवाद खड़ा करने की जरूरत नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने एक बयान में कहा कि सरकार कई माैकों पर यह स्पष्ट तौर पर कह चुकी है कि परम पावन दलाई लामा एक सम्मानित धार्मिक एवं आध्यात्मिक नेता हैं जिनका भारतीय लोग भी बहुत सम्मान करते हैं।उनकी भारत के राज्यों में यात्राओं और आध्यात्मिक धार्मिक गतिविधियों काे कोई दूसरा रंग नहीं दिया जाना चाहिये।