November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

दस भारतीय दोषियों को पाक परिवार ने दी माफी

E9 News, दुबईः यूएई में 2015 में एक पाकिस्तानी नागरिक की हत्या के मामले में 10 भारतीय फांसी के फंदे से बच सकते हैं, क्योंकि मृतक का परिवार 200000 दिरहम की ‘ब्लडमनी’ स्वीकार कर दोषियों को माफ करने को तैयार हो गया है। भारतीय दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद फरहान के पिता मोहम्मद रियाज ने 22 मार्च को अल ऐन अपील अदालत में पेश होकर आरोपी भारतीयों को माफ करने का सहमति पत्र जमा करा दिया है। रियाज ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि मैंने अपने बेटे को खोया। मैं युवा पीढ़ी से अपील करता हूं कि ऐसे झगड़ों में न पड़े। मैंने इन 10 व्यक्तियों को माफ कर दिया है। असल में अल्लाह ने उनकी जिंदगी बचाई है। एक पत्नी और बच्चों सहित कम से कम 10 लोगों की जिंदगी आर्थिक रूप से एक व्यक्ति पर निर्भर थी। आबू धाबी में भारतीय दूतावास में सामुदायिक मामलों के काउंसलर दिनेश कुमार ने कहा कि आरोपियों की तरफ से एक भारतीय परोपकारी संगठन ने अदालत में मृतक के परिवार को आरोपी को माफ करने के बदले में दिए जाने वाले धन (ब्लडमनी) को जमा कराया है। अदालत ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए 12 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। कुमार ने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि अदालत सजा को बदल सकती है। दिसंबर 2015 को अल ऐन में शराब की अवैध ब्रिकी को लेकर हुई लड़ाई में कथित तौर पर यह हत्या हुई थी। पंजाब के 11 व्यक्तियों को मामले में दोषी ठहराया गया था, लेकिन एक मौत की सजा से बच गया था।