November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

दूसरी बार US कांग्रेस में बिल पेश, पाकिस्तान को करार दो आतंकी देश

E9 News, वॉशिंगटनः पाकिस्तान को आतंकी देश करार देने के लिए रिपब्लिकन सांसद ने कांग्रेस में दूसरी बार बिल पेश किया। सितंबर में भी इसी मसले पर यूएस कांग्रेस में बिल लाया गया था। बीते 6 महीने में यह दूसरा मौका है, जब पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिकी संसद में कोई बिल दोबारा पेश किया गया हो। रिपब्लिकन सांसद और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में टेररिज्म पर बनी सबकमेटी के चेयरमैन टेड पो ने गुरुवार को कांग्रेस में ‘पाकिस्तान स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिज्म एक्ट (HR 1449)’ नाम के बिल को पेश किया। उन्होंने दलील दी कि पाकिस्तान न केवल गैर-भरोसेमंद सहयोगी है, बल्कि इस्लामाबाद कई सालों से अमेरिका के दुश्मनों को मदद दे रहा है।
पो ने आगे कहा कि ओसामा बिन लादेन को अपने यहां पनाह देने से लेकर हक्कानी नेटवर्क तक से अच्छे ताल्लुकात हैं। यह पता करने के काफी सबूत हैं कि आतंक के खिलाफ जंग में पाकिस्तान अमेरिका के साथ नहीं है। अब वक्त आ गया है कि पाक को उसकी धोखाधड़ी का सबक सिखाएं और उसे मदद देना बंद करें। उसे आतंक को बढ़ावा देने वाला मुल्क करार देना ही चाहिए। इस बिल को पेश किए जाने के बाद अब विदेश मंत्री को बिल को लेकर फॉलोअप रिपोर्ट देनी होगी। इसमें बताना होगा कि क्या पाक आतंकवाद को प्रायोजित करता है। यदि ऐसा नहीं है, तो क्या उसने प्रभावित इलाकों में कार्रवाई के लिए कोई कानून बनाया? बिल के मुताबिक, यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प को 90 दिन में डिटेल्ड रिपोर्ट देनी होगी कि पाक इंटरनेशनल टेररिज्म को सपोर्ट करता है या नहीं।