November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

देश को चाहिए जुझारू सरकार, कांग्रेस है जुगाडू सरकार : धूमल

E9 News, शिमला:पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश सरकार पर चुनावी घोषणा पत्र को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। विधानसभा में सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए विपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के शुरू में कहा था कि अस्तो मां सत गमया तमसो मां ज्योतिर गमया यानि मुझे इस झूठ से सच की ओर ले चलो। धूमल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 317 बिंदु अंकित किए हैं, लेकिन 200 बिंदु ऐसे हैं, जिन्हें छुआ तक नहीं है। सरकार दावा कर रही है कि उन्होंने अपने सारे वादे पूरे कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री यह कह चुके हैं कि घोषणा पत्र अनुभवी लोगों ने बनाया है यह बात सच है। उन्होंने कहा की 2011 में जब बागवानी मंत्री नरेंद्र बरागटा ने सेब की आयात शुल्क बढ़ाने की बात कही थी तो केंद्र में वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा था की 50 फीसदी आयात शुल्क बढ़ा दिया गया है इससे ज्यादा नही बढ़ सकता। उन्होंने कहा वही चुनावी घोषणा पत्र में कहा गया कि आयात शुल्क 3 गुना बढ़ाया जायेगा।
धूमल ने कहा कि यह जनता को गुमराह करने के लिए घोषण पत्र बनाया गया था। उन्होंने कहा की यह जुगाड़ू सरकार है जबकि प्रदेश को जुझारू सरकार की जरूरत है। घोषणा पत्र में राज्य स्तर पर एक कमीशन गठन करने की बात कही थी, जिसमें लोगों की शिकायत का निवारण होना था। लेकिन वह कमीशन अभीतक नहीं बना है। सरकार बताए की कितनों की शिकायत का समाधान किया है। घोषणा पत्र में कहा था कि नकली दवा बेचने वालों पर कानून बनाया जायेगा और दोषी को सजा दी जाएगी लेकिन वह कानून स्तर में क्यों नहीं आया। उन्होंने कहा कि सेब के पौधे दूसरे देशों से मंगवाए गए लेकिन जब उन पौधों की जांच की गयी तो उन पौधों में बीमारी लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार ने 46 कॉलेज तो खोल दिए जिसके लिए न भवन और न ही अन्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखा गया। उन्होंने कहा कि जब भी मंत्री मंडल की बैठक होती है तब यही सुनने को मिलता है कि खुल गया नौकरियों का पिटारा लेकिन वह पिटारा कहां है।