November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

धूमल और उनके पुत्र अनुराग हिमाचल में ड्रग माफिया को दे रहे बढ़ावा: विक्रमादित्य

E9 News, शिमला (कीर्ति) युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने आरोप लगाया है कि धूमल और उनके पुत्र अनुराग ठाकुर ही हिमाचल में ड्रग माफिया को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘डी’ फैमिली ही डॉन ऑफ ड्रग माफिया है। वीडियो क्लिप में फोटो दिखाकर विक्रमादित्य ने दावा किया कि अनुराग ठाकुर का पंजाब के ड्रग माफिया से उठना-बैठना रहा है। धूमल सरकार के कार्यकाल में ही ड्रग्स, शराब और खनन माफिया को बढ़ावा मिला है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस पर रिकॉर्ड कार्रवाई हुई है। विक्रमादित्य ने संबंधित दस्तावेज भी पेश किए। रविवार को होटल होलीडे होम में मीडिया से बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि धूमल सरकार ने धारा 118 के तहत भी गड़बड़ी की है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल को चुनौती देते हैं कि जितनी वे रैलियां करेंगे, उससे बड़ी रैलियां युवा कांग्रेस करेगी। उन्होंने कहा कि फिजूलखर्ची घटाने के लिए सरकार को युवा कांग्रेस सुझाव भी देगी। धर्मशाला में दूसरी राजधानी के सरकार के फैसले पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह सांस्कृतिक और भावनात्मक एकता के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में जाने की बात को दूसरी राजधानी के फैसले से जोड़ने वाले निर्दलीय विधायक बलवीर वर्मा का बयान अजीबोगरीब है।
विक्रमादित्य बोले कि वह धूमल को चुनौती देते हैं कि उनके ब्रदर इन लॉ पर लगाए गए आरोपों पर ब्लैक एंड व्हाइट्स में दस्तावेज दें। नहीं तो इस बारे में कानूनी कार्रवाई को कहेंगे। उनका शराब के ट्रेड से दूर-दूर तक रिश्ता नहीं है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रतिदिन 36 लोग फोटो खिंचवाते हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से प्रतिदिन कितने लोग मिलते हैं और फोटो लेते हैं। विक्रमादित्य यह बता सकते हैं कि उनके साथ फोटो में कौन है। क्या वह इसकी गारंटी दे सकते हैं? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और विक्रमादित्य भोरंज उपचुनाव में अपनी हार को देखकर बौखलाए हुए हैं। अपनी नाकामियां छिपाने के लिए यह षड्यंत्र रचा जा रहा है। जनता सब जानती है कि कौन शराब और ड्रग्स माफिया है।