November 16, 2024

E9 News

Search for the Truth

नक्सली बंद : पलामू, चतरा में यातायात ठप, बिहार के औरंगाबाद और गया में भी असर

E9 News रांची/पटना: सोमवार यानि आज नक्सलियों ने झारखंड और बिहार के कुछ जिलों को बंद कराया है। पलामू, चतरा और बिहार के औरंगाबाद, गया जिले को बंद कराया है। बंद का असर देखने को मिल रहा है। पलामू, लातेहारा और चतरा के लिए बस सेवा पूरी तरह बंद पड़ी है। जिसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार के औरंगाबाद और गया में भी यातायात पर असर दिख रहा है। लोग बस स्टॉप पर आकर वापस जा रहे हैं। यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कई इलाकों में दुकान भी बंद नजर आ रही है। बस मालिकों का कहना है कि नक्सली बंदी के दौरान गाड़ी चलाना खतरे से कम नहीं होता है। ऐसे में हम बस सेवा को बंद करके रखे हैं। बंद को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंताजम कर रखे हैं। गौरतलब है कि पुलिस व टीपीसी के गठजोड़ से अजय, सुरेन्द्र व धीरेन्द्र की हत्या के विरोध में नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया है। नक्सलियों का कहना है कि पलामू के मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत सीता चुआं जंगल में कोई मुठभेड़ नही हुआ। बल्कि पुलिस व टीपीसी के साजिश द्वारा कोबर्ट (भीतरघात) से हत्या की गयी है। जिसका माओवादी तीव्र निंदा करता है। बंद के दौरान दूध, एम्बुलेंस, अग्निशमक, बाराती गाड़ी व प्रेस को मुक्त रखा गया है।