November 16, 2024

E9 News

Search for the Truth

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में योजनाओं में ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी – रमन सिंह

E9 News रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में योजनाओं में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि, सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को राज्य के नक्सल हिंसा प्रभावित जिलों में विकास योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा है कि इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार रात लोक सुराज अभियान के तीसरे चरण के प्रथम दिवस पर राज्य के अंतिम छोर के जिला मुख्यालय सुकमा में अधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण विकास के जरिए इस इलाके की तस्वीर बदलना हम सबका लक्ष्य होना चाहिए।सिंह ने कहा कि जनता को सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, सिंचाई और स्वास्थ्य जैसी हर प्रकार की बुनियादी सेवा और सुविधा दिलाना शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि सुकमा जिले में दंतेवाड़ा की तर्ज पर एजुकेशन सिटी का निर्माण किया गया है, और दोरनापाल के पास शबरी नदी में पांच सौ मीटर लम्बे पुल का निर्माण भी पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री ने केन्द्र और राज्य सरकार की नवीन योजनाओं का उल्लेख करते हुए सभी अधिकारियों को नये वित्तीय वर्ष 2017-18 में हर योजना के जिला स्तरीय लक्ष्य को गंभीरता से पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने सुकमा जिले में इस वर्ष के लिए एक हजार मकानों के लक्ष्य को तीन गुना बढ़ाकर तीन हजार करने का भी निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि आवास विहीन गरीब परिवारों को पक्के मकान दिलाने के लिए यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है। नक्सल पीड़ित परिवारों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाए।