E9 News, नई दिल्लीः केरल में नदापुरम के पास कालाची इलाके में मौजूद आरएसएस के दफ्तर में बम फटने से कई कार्यकर्ता घायल हुए जिनकों नजदीकी अस्पताल में भारती करवाया गया। हालांकि ब्लास्ट में तीन कार्यकर्ताओं के गंभीर रूप से घायल होने की खबर मिल रही है जिसे कोझीकोड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले केरल में आरएसएस कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे हमले को लेकर आरएसएस ने मंगलवार को ही देशभर में विरोध प्रदर्शन का आव्हाण किया था।
आपको बता दें कि इसी साल जनवरी में केरल के कन्नूर जिले के कानकोल इलाके में माकपा कार्यकर्ताओं की तरफ से किए गए हमले में आरएसएस का एक नेता गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं, पिछले साल भी कन्नूर में संघ और लेफ्ट के बीच हिंसक झड़पों में संघ कार्यकर्ता सुजेश का कत्ल कर दिया गया था। आरोप था कि सीपीएम नेता की अगुवाई में कुछ लोग संघ वर्कर सुजेश के घर में घुसे और कत्ल कर दिया। गौरतलब है कि केरल में आरएसएस पर पहले भी हमले होते रहे हैं।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत