E9 News भोपाल: भाजपा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी नदी नर्मदा से अवैध रेत खनन को बंद किया जाय। उनका ये बयान इस लिहाज से महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि शिवराज सरकार नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए पिछले साल 11 दिसंबर से पांच महीने तक चलने वाली ‘नर्मदा सेवा यात्रा’ निकाल रही है। प्रहलाद पटेल ने राजधानी भोपाल में पत्रकारों से चर्चा की और कई मुद्दों को लेकर किये गए सवालों का उन्होंने जवाब दिया। व्यापमं मामले पर उन्होंने कहा उनके ट्वीट को लेकर भ्रम की स्थिति बनी थी, इसलिए बाद में स्पष्टीकरण भी दिया था। पर अपने ट्वीट में उन्होंने जो सवाल उठाए थे, उन पर वे आज भी कायम हैं। दो सालों तक राज्य से जुड़े मसलों पर कुछ नहीं बोलूंगा और उस पर मैं अभी कायम हूं, पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े मामले उठाता रहूंगा। उनसे जब पूछ गया, क्या नर्मदा परिक्रमा से अवैध उत्खनन रुक जाएगा। इस पर उन्होंने कहा नर्मदा से अवैध रेत खनन को रोका जाना चाहिए। नर्मदा की वर्तमान स्थिति पर पूछे गये एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा, यह बहुत बीमार है। उन्होंने नर्मदा को पुनर्जीवित करने के लिए पहले भी कई यात्राएं एवं कार्यक्रम आयोजित किये हैं। इसे लेकर अभी और काम करने की जरूरत बताया है। संत और समाज नर्मदा की स्वच्छता के प्रति शुरू से सजग रहा है, सरकार का शामिल होना अच्छी बात है। प्रदेश में शराबबंदी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं शराब का विरोधी हूं और रहूंगा।
Search for the Truth
More Stories
दलित की बेटी की शादी में बैंड-बाजा और जश्न की सजा…कुएं में डाला किरासन तेल
थाने पहुंची मां, तब जाकर बची 5 साल की मासूम
बच्चे भी जानेंगे क्या है वर्दी वालों के कायदे कानून