E9 News, शाहकोट (सोनू) शाहकोट उपमंडल पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत 3 महिलाओं समेत 4 आरोपियों को काबू कर उनसे 420 ग्राम नशीला पदार्थ तथा नजदीकी गांव ढडोवाल से चोरी हुई स्विफ्ट कार के केस को हल करने का दावा किया है। थानाध्यक्ष महितपुर सतबीर सिंह बराड़ के नेतृत्व में ए.एस.आई. मनदीप सिंह ने कस्बा मोहल्ला महितपुर निवासी महिला गुरमीत कौर उर्फ मीतो पत्नी दविंद्र सिंह से 120 ग्राम नशीला पदार्थ, ए.एस.आई. त्रिलोचन सिंह ने गश्त के दौरान बलविंद्र कौर उर्फ सुक्खी पत्नी देवेंद्र सिंह निवासी कस्बा मोहल्ला से 140 ग्राम नशीला पदार्थ तथा ए.एस.आई. बलजीत सिंह ने गश्त के दौरान जसवंत सिंह उर्फ सेतू पुत्र गुरमेल सिंह कस्बा मोहल्ला से 110 ग्राम नशीले पदार्थ बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है।
इसके अतिरिक्त शाहकोट पुलिस के ए.एस.आई. दलजीत कुमार ने नजदीकी गांव बाजवां कलां निवासी रणजीत कौर पत्नी प्रीतम सिंह को काबू कर उसके कब्जे से 50 ग्राम नशीला पदार्थ, 40 कैप्सूल तथा 15 गोलियां बरामद कर मामला दर्ज कर लिया। इसके बिना स्थानीय पुलिस ने जिस अर्श कुमार जोनी पुत्र शिंदरपाल निवासी मोहल्ला बागवाला को 200 ग्राम नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान गांव ढडोवाल से 11 जनवरी को स्विफ्ट कार (नंबर पी.बी.08 बी.ई. 6336) को चुराकर रेलवे लाइन के पास खड़ा करना भी उसने स्वीकार किया। इस संबंधी पहले ही मामला दर्ज हो चुका है। डी.एस.पी. गुरप्रीत सिंह साही ने असामाजिक तत्वों को सख्त शब्दों में चेतावनी दी कि वे अवैध कार्य बंद कर दें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष शाहकोट भारत मसीह, थानाध्यक्ष महितपुर सनवीर सिंह बराड़ तथा थानाध्यक्ष लोहियां सुरेंद्र कुमार भी मौजूद थे।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही