E9 News जालंधर, -सुमेश शर्मा -: पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए गुरप्रीत सिंह भुल्लर IPS SSP जिला जालंधर देहाती और वजीर सिंह SP इंवेस्टिगेशन और dsp सब डिवीजन सरबजीत राय करतारपुर की तरफ से दी गई हिदायत के मुताबिक, आज थाना मकसूदां के sho सुरजीत सिंह ने गांव रंधावा मसंदा और गदाईपुर मे मैडिकल स्टोर के मालिकों से मीटिंग की! जिसमें मेडिकल स्टोर मालिकों को पंजाब सरकार और सीनियर पुलिस अधिकारियों की तरफ से नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम से वाकिफ करवाया! और हिदायत दी! कि कोई भी मेडिकल स्टोर मालिक बिना डॉक्टर की पर्ची के किसी को कोई दवाई ना दे ! और ना ही कोई इंजेक्शन और सिरिंज बेचे , और साथ ही बैन की गई दवाइयां दुकान में ना रखने की भी हिदायत दी गई! इस मौके पर आए हुए मेडिकल स्टोर मालिक और प्रशासन के बीच तालमेल बना कर काम करने हेतु एस एच ओ सुरजीत सिंह ने अपना फोन नंबर मेडिकल स्टोर वालों से साझा किया ताकि कोई भी नशा बेचने वाला अगर उनकी नजर में आए तो वह तुरंत सीधे उनसे संपर्क कर सके , मेडिसन बेचने वाले दुकानदारों ने भी पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया ! और अपने एरिया को इस नशे जैसे कलंक से मुक्त करने के लिए अभियान में सहयोग देने का वादा किया!
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही