E9 News रांची: अपनी अदाकारी के बल पर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली फिल्म अदाकारा विद्या बालन ने कहा कि वह झारखण्ड की नागपुरी भाषा फ़िल्में भी करने को तैयार है, बशर्ते की उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आये। अगले सप्ताह रिलीज होने बहुचर्चित फिल्म बेगम जान के प्रमोशन के सिलसिले में रांची पहुंची। मीडिया से मुखातिब होते हुए विद्या बालन ने कहा कि 14 अप्रैल को रिलीज होनेवाली यह फिल्म 11 महिलाओं पर केन्द्रीत जो किसी भी हाल में अपना घर छोड़ना नहीं चाहती और इसके लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह एक अनोखी कहानी है और उनका यह सौभाग्य रहा कि इस फिल्म में उन्हें काम करने का मौका मिला। बंगला में बनने के बाद इस फिल्म का निर्माण हिंन्दी में हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभिनय की भूख है, अगर अच्छी कहानी मिली तो नागपुरी फिल्म में भी किरदार निभाएंगी। गौरतलब है कि इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग झारखंड के दुमका जिले में हुई है। वहां कामसानजोर इलाका उनके दिलो दिमाग पर अभी भी छाया हुआ है। उन्होंने कहा की राज्य सरकार ने फिल्म निर्माण में अपना भरपूर सहयोग फिल्म निर्माण के दौरान दिया है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने आवास पर बेगम ज़ान फिल्म के निर्माता महेश भट्ट, निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी एवं अभिनेत्री विद्या बालन को सम्मानित किया और 50 लाख का चेक प्रदान किया। इसके साथ ही सीएम रघुवर दास ने बेगम ज़ान फिल्म को झारखण्ड में टैक्स फ्री करने का निर्देश दिया। विद्या बालन झारखण्ड के सिल्क उत्पाद का ब्रांड एम्बेसडर होंगी।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत