November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

नीतीश कुमार ने छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के लिए लोगों को दिलाया संकल्प

E9 News, रायपुरः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां एक सामुदायिक सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के हजारों लोगों को शराब छोड़ने का संकल्प दिलाया। उन्होंने लोगों से यह काम करने की भी अपील की कि बीजेपी शासित राज्य में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी लग जाए। नीतीश ने कहा कि यदि शराबबंदी लागू की गई तो छत्तीसगढ़ एक मॉडल राज्य बन सकता है। उन्होंने यहां से 20 किलोमीटर दूर पारसतराई गांव में मानवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 71वें सम्मेलन में कहा कि शराबबंदी समाज के संरक्षण के लिए लागू की जानी है। लोगों को शराब के खिलाफ सफलता मिलने तक अपने अभियान को जारी रखने के लिए संकल्प लेना चाहिए। लगभग 10,000 लोग सम्मेलन में शरीक हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है।
अपराध और सड़क दुर्घटना की घटनाओं में कमी आई है। इसके अलावा शराबबंदी से समाज में शांति, परिवार में प्रेम आया है। इसने बच्चों के भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से शराबबंदी लागू करने को कहेंगे। नीतीश कुमार ने बीजेपी शासित राज्य में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की भी सराहना की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘छत्तीसगढ़ सरकार की पीडीएस की सराहना करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे देश में सबसे अधिक पारदर्शी वितरण प्रणाली बताया। उन्होंने यहां मुख्यमंत्री रमन सिंह के आधिकारिक आवास की शिष्टाचार यात्रा की।’ नीतीश कुमार ने राज्य में धान की ऑनलाइन खरीद प्रणाली की भी सराहना की। उन्होंने सिंह से कहा कि वह धान के भंडारण तंत्र से काफी प्रभावित हैं।