E9 News, पटना: ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक के वाइस प्रेसिडेंट व चीफ ऑपरेशनल ऑफिसर जियान झू ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास में योगदान देने की इच्छा व्यक्त की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान जियान झू ने मुख्यमंत्री को बताया कि ब्रिक्स बिहार में सड़क निर्माण की दिशा में आर्थिक सहयोग करने के लिए इच्छुक है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार के समेकित विकास में ब्रिक्स ने वित्तीय सहायता करने की सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ सड़क निर्माण में, बल्कि बिहार के अन्य विकास के कार्यो और क्षेत्रों में भी ब्रिक्स वित्तीय सहयोग करने के लिए तत्पर है। इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका