E9 News, धनबाद : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह की हत्या के आरोपी बनाये गये झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह को धनबाद जेल से दुमका जेल में शिफ्ट किया जायेगा. इस संबंध में धनबाद जिला प्रशासन को राज्य सरकार के आदेश की कॉपी मिल गयी है. धनबाद के उपायुक्त ए दोड्डे ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. धनबाद जिला प्रशासन ने अदालत को सरकार के आदेश से अवगत करा दिया है. अब इस संबंध में आगे की प्रकिया पूरी कर संजीव सिंह को दुमका जेल ले जाया जायेगा. उल्लेखनीय है कि खुफिया विभाग ने अपनी रिपोर्ट में धनबाद जेल में संजीव सिंह की जान को खतरा बताया था और इस संबंध में सरकार को अलर्ट किया था. खुफिया रिपोर्ट के आधार पर धनबाद के डीसी ने भी इस संबंध में सरकार को अनुशंसा की थी. 21 मार्च को नीरज सिंह एवं उनके तीन सहयोगियों की धनबाद में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. नीरज के परिवारजनों ने इस संबंध में संजीव सिंह को हत्या का आरोपी बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हालांकि संजीव सिंह ने इस मामले में अपनी भूमिका से इनकार किया. इसके बाद संजीव सिंह ने पुलिस थाने में जाकर सरेंडर किया था.
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत