E9 News, सियोल: नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नैम की हत्या के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। कुआलालम्पुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हत्या का पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे दो महिलाओं ने वारदात को अंजाम दिया। इस वीडियो में दिख रहा है कि किम जोंग नैम एयरपोर्ट की लॉबी में आते दिखाई दे रहे हैं। वह कुछ देर नोटिस बोर्ड देखते हैं और लाइन में लग जाते हैं। इसी दौरान दो महिलाएं आती हैं, जिनमें से एक पीछे से किम जोंग नैम को दबोच लेती है। इसी बीच दूसरी महिला किम जोंग के सौतेले भाई पर जहरीला लिक्विड डाल देती है। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो जाते हैं।
वहीं थोड़ी देर बाद किम जोंग नैम बेहोश होने लगते हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आसपास मौजूद लोग उनसे पूछ रहे हैं कि क्या हुआ? सिक्योरिटी के आने के बाद किम उन्हें बताते हैं कि उनके चेहरे पर कुछ फेंका गया है, जिसके बाद उन्हें एयरपोर्ट पर ही मौजूद मेडिकल क्लीनिक ले जाया जाता है। हालांकि, इस दौरान वह ठीक नज़र आ रहे हैं लेकिन जहर धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू करता है और अस्पताल ले जाते वक्त किम जोंग नैम की रास्ते में मौत हो जाती है।
इस मामले में मलेशियन पुलिस ने अब तक चार उत्तर कोरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है। दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हवांग क्यो आन ने सोमवार को सरकार से उत्तर कोरिया की ओर से संभावित खतरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को कहा है। दक्षिण कोरिया का मानना है कि किम जोंग नैम की हत्या में उत्तर कोरिया का हाथ है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नैम पर हमला हुआ। इसके बाद उन्हें 13 फरवरी को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।
Search for the Truth
More Stories
आतंकी हमलों के चलते जर्मनी ने बुर्के पर लगाया प्रतिबंध
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद 90 दिन अभी और रहेगा नजरबंद
कभी भी किसी भी वक्त छिड़ सकता है युद्ध, जापान पहुंचा फ्रांस का लड़ाकू जहाज