November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

नोटबंदी के बाद सोने के आयात में तेज गिरावट

E9 News, नई दिल्लीः केंद्र के नोटबंदी के अभियान से देश में सोने की मांग पर काफी असर हुआ है। दिसंबर और जनवरी में सोने के आयात में तेज गिरावट आई है। दिसंबर में सोने का आयात घटकर 54.1 टन और जनवरी में 53.2 टन पर आ गया। नवंबर में यह 119.2 टन के ऊंचे स्तर पर था. इसी महीने सरकार ने 500 और 1000 के पुराने नोट बंद किए थे। सोने के आयात में कमी से चालू खाते के घाटे पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। जनवरी में सोने का आयात 43 फीसद घटा है। ऊंचे मूल्य के नोटों को बंद करने के फैसले से देश में भारी नकदी संकट पैदा हुआ। इससे कीमती धातुओं सहित विभिन्न जिंसों की मांग प्रभावित हुई. रिजर्व बैंक के आकलन पत्र के अनुसार नोटबंदी के कारण सोने की घरेलू मांग में अचानक तेजी आई। लोग पुराने नोटों के बदले प्रीमियम पर सोना खरीदने को तैयार थे। भारत में रत्नों और आभूषणों की करीब 80 फीसद खरीद नकदी में होती है। नकदी किल्लत के कारण उपभोक्ता मांग प्रभावित हुई। भारत दुनिया के सबसे बड़े सोने के आयातकों में से एक है।