E9 News, नई दिल्लीः केंद्र के नोटबंदी के अभियान से देश में सोने की मांग पर काफी असर हुआ है। दिसंबर और जनवरी में सोने के आयात में तेज गिरावट आई है। दिसंबर में सोने का आयात घटकर 54.1 टन और जनवरी में 53.2 टन पर आ गया। नवंबर में यह 119.2 टन के ऊंचे स्तर पर था. इसी महीने सरकार ने 500 और 1000 के पुराने नोट बंद किए थे। सोने के आयात में कमी से चालू खाते के घाटे पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। जनवरी में सोने का आयात 43 फीसद घटा है। ऊंचे मूल्य के नोटों को बंद करने के फैसले से देश में भारी नकदी संकट पैदा हुआ। इससे कीमती धातुओं सहित विभिन्न जिंसों की मांग प्रभावित हुई. रिजर्व बैंक के आकलन पत्र के अनुसार नोटबंदी के कारण सोने की घरेलू मांग में अचानक तेजी आई। लोग पुराने नोटों के बदले प्रीमियम पर सोना खरीदने को तैयार थे। भारत में रत्नों और आभूषणों की करीब 80 फीसद खरीद नकदी में होती है। नकदी किल्लत के कारण उपभोक्ता मांग प्रभावित हुई। भारत दुनिया के सबसे बड़े सोने के आयातकों में से एक है।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत