November 16, 2024

E9 News

Search for the Truth

न्यूयॉर्क स्थित टाइम्स स्क्वायर पर सिख युवक के ‘पगड़ी’ प्रोटेस्ट का वीडियो, 5 लाख लोगों ने देखा।

E9 News, नई दिल्ली: एक 23 वर्षीय भारतीय मूले के अमेरिकी युवक ने हिंसा और नफरत के खिलाफ प्रदर्शन का अनूठा तरीका अपनाया. अंगद सिंह नाम के इस युवन ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर सबके सामने पगड़ी बांधी और कहा, “जब भी मैं जानता हूं कि हर दिन जब मैं अपनी पगड़ी बांधता हूं। मैं खुद को नफरत के दायरे में डालता हूं। लेकिन मैं डरा हुआ नहीं हूं क्योंकि एक अमेरिकी होने के नाते पगड़ी बांधना मेरे लिए गर्व की बात है.” इस वीडियो में अंगद सिंह घृणा अपराध के बारे में बात कर रहे हैं। और लोगों से अपील कर रहे हैं। कि वह उन्हें अपने पड़ोसियों के बारे में जानकारी रखनी चाहिए क्योंकि नफरत से बचने के लिए एक-दूसरे को जानना बेहद जरूरी है।

अंगद ने यह प्रोटेस्ट घृणा अपराध में मारे गए टिमोथी कॉफमैन की याद में किया। उन्होंने उनकी याद में पगड़ी बांधते हुए कहा कि वह हर अमेरिकी के आजादी के अधिकार के लिए लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वीडियो शेयर करते हुए अंगद ने लिखा, “इस देश में काफी नफरत फैली हुई है। इससे प्यार से ही निबटा जा सकता है.” फेसबुक पर 27 मार्च को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं।