E9 News, जालंधर (मोनू सभ्रवाल) डीटीअो दफ्तर में अब न तो वहां ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा अौर न ही कोई अौर काम होगा। पंजाब केबिनेट की पहली ही बैठक में डीटीओ दफ्तर को बंद करने का फैसला होने के बाद सोमवार को जालंधर के डीटीओ ने काम बंद कर दिया है। डीटीअो दफ्तर की तरफ से ट्रैक भी बंद कर दिया गया है, जहां लाइसेंस लेने के लिए ड्राइविंग टेस्ट होता था।वहां एक नोटिस लगाया गया, जहां लिखा था कि अगले अादेशों तक ड्राइविंग लाइसेंस का काम बंद रहेगा। पंजाब केबिनेट के फैसले के बाद डीटीओ का काम अब एसडीएम देखेंगे, अगले आदेशों तक लोग सहयोग दे।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही