E9 News, किशनगंजः भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में रेड सैंड बोओ प्रजाति के दो सांपों और हिरण के दो सींग के साथ दो तस्कर पकड़े गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में विलुप्त प्राय रेड सैंड बोओ प्रजाति के दो सांपों की कीमत दो करोड़ रुपये से ज्यादा है। गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की शाम जामौनिगुरी (बिहार) के समीप नेपाल सीमा में प्रवेश करते तस्करों को दबोचा गया। छापेमारी दल का नेतृत्व एसएसबी के सहायक कमांडेंट कुमार सुंदरम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हिरण के दो सींगों की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। भद्रपुर (नेपाल) के रास्ते सांप और सींग को चीन भेजने की तैयारी थी। तस्करों ने पूछताछ में बताया कि विदेश में बड़े-बड़े होटलों में एक्वेरियम में इस सांप को रखा जाता है। इससे कैंसर की दवा भी तैयार की जाती है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
आजम खान की PM मोदी को धमकी