E9 News, नई दिल्लीः स्नानघर में काम आने वाले उत्पाद बनाने वाले कंपनी परीवेयर ने कहा है कि उसने पतंजलि आयुर्वेद के साथ गठबंधन किया है। इसके तहत कंपनी देशभर में पतंजलि की विभिन्न परियोजनाओं के लिये स्नानघरों के नल, टब, वॉश-बेसिन और अन्य उत्पाद की आपूर्ति करेगी। परीवेयर स्पेन स्थित कंपनी रोका की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है। कंपनी ने कहा है कि गठबंधन के तहत पतंजलि की देशभर में बनने सभी परियोजनाओं में परीवेयर के वॉशबेसिन, नल, टब आदि की आपूर्ति की जायेगी।
रोका बॉथरूम प्राडक्टस के प्रबंध निदेशक के.ई. रंगनाथन ने इस अवसर पर कहा, हम पतंजलि के साथ गठबंधन करके काफी उत्साहित हैं। पतंजलि को उसके गुणवत्तापरक मेक इन इंडिया उत्पादों के लिये काफी पसंद किया जाता है। यह हमारे लिये गर्व का क्षण है कि हमें पतंजलि की भारत में बनने वाली तमाम परियोजनाओं में स्नानघर उत्पादों की आपूर्ति का अवसर मिला है।
कंपनी का वर्ष 2020 तक भारत में अपना कारोबार दोगुना कर 2,000 करोड़ रपये तक बढ़ाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा, हम नये निवेश के साथ अपनी विनिर्माण क्षमता को बढ़ा रहे हैं, इसके साथ उत्पाद मांग को पूरा करने के लिये नई इकाइयों का अधिग्रहण भी कर रहे हैं।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका