November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

पद्म पुरस्कार के लिए धोनी, अर्नब गोस्वामी और राम रहीम के नाम रिजेक्ट

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) केंद्र सरकार ने 2017 पद्म पुरस्कारों के लिए कई बड़ी हस्तियों के नामों के प्रस्तावों को ठुकरा दिया है. गृह मंत्रालय ने जिन नामों को लिस्ट से हटाया है उनमें पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी, मशहूर टीवी जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी, नीरजा भनोट और तबला के मास्टर जाकिर हुसैन सहित कई अन्य हस्तियां शामिल हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार और भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी का नाम इस नामांकन सूची में शामिल नहीं है. यह सम्मान समारोह इस महीने के अंत में राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा. इस लिस्ट की मानें तो सबसे ज्यादा नामांकन राम रहीम के नाम के मिले हैं। सरकार ने इस साल जनवरी में 89 लोगों का नाम पद्म पुरस्कार के लिए दिया था. जिसमें 7 पद्म विभूषण, 7 पद्म भूषण और 75 पद्म श्री शामिल थे. पद्म पुरस्कारों के लिए सरकार को कुल 18,768 नामांकन मिले थे. राष्ट्रपति भवन में जल्द ही पद्म सम्मान समारोह आयोजित होने वाला है। 1986 में विमान अपहरण के दौरान मारी गईं नीरजा भनोट के लिए चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरण खेर ने नाम भेजा था। भनोट के जीवन पर पिछले साल बॉलीवुड फिल्‍म भी बनी थी, उस फिलम में सोनम कपूर ने उनका किरदार निभाया था। गृह मंत्रालय ने इन नामों को खारिज करने का कारण अभी तक नहीं बताया है।