November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

पनामागेट : नवाज शरीफ पर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

E9 News, इस्लामाबाद। आज का दिन पाकिस्तान की राजनीति के लिए बेहद अहम दिन है। दरअसल आज पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट पनामा पेपर्स मामले पर अपना फैसला सुनाएगी। पनामागेट मामला सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके बेटे-बेटी से जुड़ा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पांच सदस्‍यीय खंडपीठ अपना फैसला गुरुवार दोपहर एक से दो बजे के बीच में सुनाएगी।
कोर्ट ने 23 फरवरी को फैसला सुरक्षित रखा थाः इससे पहले बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष की दलीलें समाप्त होने के बाद पाकिस्तान की सर्वोच्च अदालत ने 23 फरवरी को पनामागेट मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
फैसले पर राजनीतिक पार्टियों और सेना की नजरेंः खबरों के मुताबिक पनामागेट में फंसे नवाज शरीफ की दिक्कतें बढ़ने वाली हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर न सिर्फ पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टियों और सेना की नजरें टिकी हुई हैं बल्कि दुनियाभर की भी निगाहें इस फैसले पर लगी रहेंगी।
जा सकती है नवाज की कुर्सीः अगर नवाज शरीफ दोषी साबित होते हैं तो उन पर तत्काल इस्तीफा देने का दबाव होगा। अगर वो दोषी हुए तो उनकी गिरफ्तारी भी संभव है। ऐसे में सैना की भूमिका महत्वपूर्ण हो जायेगी। इसके विपरीत अगर नवाज शरीफ को अदालत ने क्लीन चिट दी तो नवाज शरीफ विरोधियों की शामत आ जायेगी।
क्या है शरीफ पर आरोपः
यह मुकदमा 1990 के दशक में शरीफ के मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए लंदन में संपत्ति खरीदने का है। नवाज शरीफ उस दौरान दो बार प्रधानमंत्री रहे थे।
पनामागेट स्कैम का खुलासा पिछले साल हुआ था।
इसमें नवाज और उनकी फैमिली का नाम आया था।
नवाज शरीफ और उनके परिवार पर आरोप : गैरकानूनी तरीके से विदेशों में मनी ट्रांसफर।
ब्रिटेन में फर्जी कंपनियां बनाकर विदेश में करोड़ों डॉलर की प्रॉपर्टी बनाई।
शरीफ की बेटी और बेटे के खिलाफ विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में सबूत भी पेश किए।
क्या है पेपरगेट मामलाः
अप्रैल में पनामा की लॉ फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स डॉक्युमेंट्स लीक हुए।
अमेरिका के एक NGO खोजी पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय महासंघ ने खुलासा किया।
ये दस्तावेज पनामा की कंपनी मोसाक फोंसेका के थे, इसे जर्मन अखबार ने छापा।
पनामा के एक लॉ फर्म से ये दस्तावेज लीक हुए थे।
दुनिया भर के 140 राजनेताओं, अरबपतियों की छिपी संपत्ति का खुलासा।
इसके कारण सवालों के घेरे में नवाज शरीफ और पाकिस्तान के कई बड़े नेता भी आए।