November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

पलानीसामी के विश्वास मत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची डीएमके

E9 News, चेन्नईः तमिलनाडु में शनिवार को विश्वास मत जीतकर राज्य के नए मुख्यमंत्री बने पलानीसामी की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं। खबरों के अनुसार विश्वास मत करवाए जाने के तरीके से नाराज डीएमके ने इसके खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाईकोर्ट डीएमके की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगी। बता दें की राज्यपाल के विद्यासागर राव द्वारा 15 दिन का समय दिए जाने के बाद पलानीसामी ने शनिवार को सदन में बहुमत साबित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। विश्वास मत के दौरान सदन में विपक्षी दल डीएमके ने जमकर हंगामा करते हुए इसका विरोध भी किया था। डीएमके ने कांग्रेस और पन्नीरसेल्वम के साथ मांग की थी कि वोट गुप्त मतदान से हो लेकिन स्पीकर धनापाला ने यह मांग ठुकरा दी।