E9 News, इस्लामाबादः पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद समेत कई शहरों में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई। भूकंप के झटके इस्लामाबाद और लाहौर सहित कई शहरों में महसूस किए गए। हालांकि अब तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में बताया जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और इससे लगे पंजाब एवं खबर पख्तूनख्वाह के इलाकों में इसी साल 21 मार्च को 4.0 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया था। फरवरी महीने में भी पाकिस्तान में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था। सबसे खतरनाक भूकंप पाकिस्तान में 2005 में आया था जिसमें करीब 74,000 लोग मारे गए थे।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत