E9 News, इस्लामाबादः मुंबई हमले को लेकर भारत ने कई बार हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तान को सबूत सौंपे हैं पर हर बार वो भारत की कोशिशों को नजरअंदाज करता रहा। इस बार खुद पाकिस्तान ने माना है कि हाफिज सईद समाज के लिए खतरा है। ये बात खुद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कही है। म्यूनिख में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मीडिया से कहा कि जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद समाज के लिए खतरा बन गया था। इसलिए उसे नजरबंद किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने सरकार के इस फैसले का समर्थन करता हूं, जिसके तहत हाफिज को पहले नजबंद किया गया और उसके बाद उसे एंटी टेरेरिस्ट एक्ट लिस्ट में डाला गया है। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाक सरकार ने यह फैसला देश आवाम की रक्षा और हित में लिया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वो आतंकवाद को धर्म से ना जोड़ें। उन्होंने कहा कि आतंक का कोई मजहब नहीं होता, वो ना तो हिंदू होता है और ना ही मुसलमान।
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि हाफिज सईद एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी, मुंबई आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड और लश्कर ए तैयबा:जमाद उद दावा और उनसे संबद्ध संगठनों के जरिए पाकिस्तान के पड़ोसियों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, उसके आतंकवादी संगठनों और उसके सहयोगियों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली कार्रवाई उसे न्याय के दायरे में लाने और आतंकवाद एवं हिंसक अतिवाद के दोहरे खतरे से हमारे क्षेत्र को मुक्त बनाने के लिए पहला तार्किक कदम है।
Search for the Truth
More Stories
आतंकी हमलों के चलते जर्मनी ने बुर्के पर लगाया प्रतिबंध
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद 90 दिन अभी और रहेगा नजरबंद
कभी भी किसी भी वक्त छिड़ सकता है युद्ध, जापान पहुंचा फ्रांस का लड़ाकू जहाज