November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

पीयूष गोयल ने कहा सपा का 24 घंटे बिजली देने का वादा सैफई और कुछ जगहों तक सिमट गया

E9 News, वाराणसीः केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को प्रदेश सरकार के विकास पर सवाल उठाते हुए कहा कि सूबे में बिजली देने में भी भेदभाव किया जा रहा है। यह आरोप-प्रत्यारोप नहीं, बल्कि तथ्यों पर आधारित है। मुरादाबाद सांसद कुंवर सर्वेश कुमार ने केंद्रीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने मामले को उठाया तो इसकी जांच करायी गयी। रिपोर्ट में कनेक्शन के साथ ही आपूर्ति में भेदभाव करने की तथ्य सामने आया। भाजपा के चौकाघाट स्थित मीडिया सेल में प्रेसवार्ता में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जांच में पाया गया कि खास जाति और समुदाय बाहुल्‍य इलाके में बिजली का आवंटन किया गया और दूसरे समुदाय को इससे वंचित रखा गया। केंद्र ने भेदभाव बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एफआईआर दर्ज करने की बात कही लेकिन राज्‍य सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। सपा के घोषणा पत्र में पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने का वादा था लेकिन यह सैफई के साथ कुछ चुनिंदों जगहों तक ही सिमट कर रह गया है।