E9 News, जम्मूः जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार को मोर्टार दागा जिस पर सेना ने जवाबी कार्रवाई की। भारतीय पक्ष में कोई हताहत नहीं हुआ। दोपहर पौने बारह बजे के करीब चक्का द बाग और करमाडा क्षेत्र में अचानक सीमा पार से गोलाबारी शुरू हुई। सीमा पर भारतीय सेना की 15 मराठालाई ने पाक गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से करीब चार घंटों तक गोलाबारी होती रही। इस दौरान पाक सेना द्वारा दागा गया एक मोर्टार शैल चक्का द बाग स्थित क्रास एलओसी ट्रेड सेंटर पर भी गिरा। ट्रेड सेंटर के प्रशासनिक भवन के शीशे टूट गए। ट्रेड सेंटर की सुरक्षा में तैनात जम्मू कश्मीर आमर्ड पुलिस के जवान बाल बाल बच गए। पाक गोले रिहायशी क्षेत्र में भी गिरे। करमाडा गांव के पास गिरे। कुछ घरों को भी नुकसान हुए। लगातार गोलाबारी से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीण मोहम्मद बशीर और मुश्ताक अहमद का कहना है कि 12 बजे अचानक पहले पाक सेना की तरफ से गोलाबारी शुरू की गई है। जिसके बाद भारतीय सेना भी जवाबी कारवाही कर रही। शाम चार बजे गोलाबारी धमी और लोगों ने राहत की सांस ली।
Search for the Truth
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट