E9 News, श्रीनगर (साजिद मनुवार्डी) शनिवार रात पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमलाकर उसकी एके-47 राइफल लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। घटना रात 10 बजे की है, जब 4 संदिग्ध आतंकी गोलियों से भरी राइफल लेकर फरार हो गए। घटना में घायल हुए पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है, वह अस्पताल में भर्ती हैं, जम्मू में हाई अलर्ट।
मामले में एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसी के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर एक और को हिरासत में ले लिया गया है। एक अन्य संदिग्ध राइफल के साथ फरार है, उसे पकड़ने के लिए पुलिस तलाश में जुटी है। सबसे पहले पकड़े गए संदिग्ध का नाम मसूल अहमद मलिक है, जो शोपियां का रहने वाला है, उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, यह साफ नहीं कि संदिग्ध आतंकियों का संबंध किस आतंकी संगठन से है। पुलिस अधिकारियों से हथियार छीन फरार होने के कई मामले पहले भी सामने आते रहे हैं।
Search for the Truth
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट