E9 News, जालंधर ( मोनू सभ्रवाल) पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला ने जालंधर के सभी मेडिकल शॉप मालिकों के साथ पुलिस लाइन में एक विशेष मीटिंग की जिसमे केमिस्ट शॉप मालिकों के विशेष दिशा निर्देश जारी किये । शहर को नशा मुक्त करने के लिए विशेष हिदायते देने के साथ साथ नशे को जड़ से खत्म करने के लिए मेडिकल शॉप मालिकों का सहयोग मांगा । मीटिंग संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला ने बताया कि दवाई लेने आये लोगों को डॉक्टर द्वारा दी हुई पर्ची के बिना दवाई न दे ।किसी भी प्रकार की नशीली दवाई जो डॉक्टर ने ना लिखकर दी हो उसे न बेचें । कमिश्नर अर्पित शुक्ला ने कहा कि मेडिकल शॉप मालिक किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उन्हें दिन रात किसी समय भी संपर्क कर सकते है और शहर में कोई मेडिकल शॉप मालिक नशा बेचता है तो उन्हें बताएं तुरंत उक्त मेडिकल शॉप मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी । मेडिकल शॉप मालिकों ने शहर में जो भी मेडिकल शॉप नशीली दवाइयां बेचते हैं उनके बारे में पुलिस को बताया और कहा कि पुलिस का सहयोग करेंगे और नाहे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस का साथ देंगे । इस मौके पर पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला के साथ डीसीपी इन्वेस्टीगेशन गुरमीत सिंह,डीसीपी नवजोत सिंह माहल,एडीसीपी जसवीर सिंह,एडीसीपी रविंदरपाल सिंह संधू और मेडिकल शॉप मालिक मौजूद थे । ( छाया भल्ला )
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही