E9 News, सोलन (कीर्ति) सोलन के फाइनेंसर ने अपनी और अपने बेटे की किडनैप करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने शहर के जाने माने व्यापारी पर किनैपिंग पर लगाया था आरोप पुलिस जल्द किडनैपिंग के किंग पिन तक पहुंचने का कर रही है दावा पुलिस ने जींद से तीन किडनैपरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है | इन तीनों पर आरोप था कि जनवरी माह में तीनों ने सोलन के फाएनेंसर और उसके बेटे को उसके घर से अगवा किया था यहाँ तक कि उन्हें जान से मारने की कोशिश भी की थी | और इस घटना को अंजाम देने का आरोप शिकायत करता ने शहर के जाने माने व्यापारी पर लगाया था | अगवा करने की इस वारदात से पहले फाइनेंसर ने यह शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे धमकी भरे फोन भी आ रहे है पुलिस ने धमकी देने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसने यह खुलासा किया है की फाइनेंसर ने खुद ही अपने को साजिश के तहत उससे धमकी दिलवाई थी | बस यही वजह है की अब पुलिस इस किडनैपिग को दूसरे व्यापारी को फंसाने की साजिश मान रही है | जिला पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की वह किडनैपरों तक पहुंच गई है जिसमे तीन आरोपियों को जींद से गिरफ्तार किया गया है उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही वह किडनैपिंग के किंग पिन तक पहुंच जाएगी | उन्होंने बताया की तीनों आरोपियों को आज न्यायालय पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड पर लेकर इन से गहन पूछताछ की जाएगी |
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी