November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

पुलिस ने 5 सदस्यीय गिरोह का किया भंडाभोड़

E9 News, कपूरथला (मनिंदर) कपूरथला पुलिस ने एक खतरनाक क्रिमिनल गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। पुलिस का दावा है कि उसने इस गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से भारी सामान बरामद किया है। कई खतरनाक वारदातों को अंजाम दे चुका यह गिरोह जेल में बंद एक खतरनाक अपराधी को पेशी के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला कर फरार करवाने की फिराक में था। गिरफ्तार किए गए सदस्यों के नाम हरप्रीत सिंह हैप्पी निवासी ढिलवां, अजय उर्फ अंजु मसीह निवासी रईया, जोधा निवासी मिर्जापुर, हरप्रीत सिंह हैप्पी निवासी बुट्टरकलां, गुरिंदर रंधावा उर्फ बाबा निवासी चंनणके थाना मेहता, जतिंदर सिंह उर्फ भोलू वासी कुद्दूवाल और सतवंत सिंह वासी बताए गए है। एसएसपी कपूरथला द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि थाना ढिल्लवां के कार्यकारी प्रभारी एएसआई जग्गा सिंह पुलिस पार्टी सहित थाना क्षेत्र के म्याणी अड्डा में थे कि उन्हें सूचना मिली कि उक्त सभी आरोपी एक गैंग के सदस्य हैं और ये हथियारों के बल पर वाहन आदि लूटने की वारदातें करते हैं। पुलिस को यह सूचना भी मिली कि यह गैंग जेल में बंद खतरनाक अपराधी जरनैल सिंह उर्फ चैरी को अदालत में पेशी के समय लाते हुए पुलिस पार्टी पर हथियारबंद जानलेवा हमला करके इसे भगा ले जाने की फिराक में हैं और आज यह सभी डाके की एक वारदात की नीयत से धुस्सी बांध पर बैठक कर रहे हैं। मुखबिर का कहना था कि यदि पुलिस रेड करे तो इन्हें पकड़ा जा सकता है। इस सूचना के आधार पर थाना ढिल्लवां में छापेमारी की और बताए गए स्थान से हरप्रीत सिंह हैप्पी निवासी ढिल्लवां को एक दातर सहित काबू किया। गैंग के अन्य सदस्य मौके से भागने में कामयाब हो गए लेकिन कपूरथला पुलिस और स्पैशल टास्क फोर्स तथा इंटैलीजैंस विंग ने इस गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी कपूरथला ने बताया कि इनके विरुद्ध भादंसं की धारा 399, 402, 307,148,149 व असला एक्ट की धारा 25, 54, 59 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। इनसे एक पिस्तौल .30 बोर तथा इसके पांच जिंदा राऊंड, कृपाण और एक रिवाल्वर .32 बोर बरामद हुआ है