E9 News रायपुर: मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ में चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी लागू किये जाने की घोषणा पर कटाक्ष करते हुए पूर्व सीएम अजीत जोगी के पुत्र और मरवाही विधायक अमित जोगी ने जबर्दस्त कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि यदि सरकार शराबबंदी पर वास्तव में गंभीर है, तो उसे पूरे प्रदेश में एकमुश्त शराबबंदी लागू करनी चाहिए। मुख्यमंत्री द्वारा 3000 से ऊपर की आबादी के गावों में शराबबंदी लागू करने के एलान पर उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कम आबादी वाले गावों के लोगों का रमन के लिए कोई महत्व नहीं है? अपनी बिहार यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई मुलाकात के बाद के बाद की गई घोषणा पर ही जोगी ने कहा कि यदि रमन ने यह निर्णय नीतीश कुमार से प्रभावित होकर लिया है, तो भी उन्हें बिहार की तर्ज पर सम्पूर्ण राज्य में एकसाथ शराब पर प्रतिबन्ध लगाना चाहिए था। प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात में भी एक ही बार में पूरे राज्य में शराब पर प्रतिबन्ध लगा था।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत