November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

पेट्रोल 1 पैसा और डीज़ल 44 पैसा महंगा, वास्तविक बढ़ोतरी ज्यादा होगी

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) : डीजल और पेट्रोल के दाम में एकबार फिर इजाफा हुआ है. हालांकि पेट्रोल की कीमत में मामूली बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल की कीमत में एक 1 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जबकि डीज़ल 44 पैसा महंगा हो गया है. बढ़ी हुई कीमतें रविवार आधी रात से लागू हो गईं. चूंकि इस वृद्धि में वैट और राज्यों के दूसरे टैक्स शामिल नहीं हैं. लिहाजा कीमत में वास्तविक बढ़ोतरी इससे ज्यादा होगी. तेल कंपनियों के ताजा कदम से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.09 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डीजल का मूल्य बढ़कर 57.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है. नई दरें रविवार की आधी रात से लागू हो गई हैं. इससे पहले इन कंपनियों ने 16 अप्रैल को पेट्रोल मूल्य में 1.39 रुपये और डीजल में 1.04 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. तीनों सरकारी तेल कंपनियां- इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम व हिदुस्तान पेट्रोलियम कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के आधार पर ईंधन कीमतों की हर पखवाड़े समीक्षा करती हैं. समीक्षा के दौरान वे डॉलर-रुपया विनिमय दर को भी ध्यान में रखती हैं.