E9 News, लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आज चुनाव आयोग को जवाब देना है। आयोग ने रिश्वत वाली टिप्पणी के लिए उन्हें आज तक का समय दिया था। अखिलेश यादव को सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। भदोही में चार मार्च को अखिलेश ने मतदाताओं से कथित तौर पर कहा था कि धन किसी और से लीजिए, लेकिन वोट साइकिल को दीजिए। आयोग ने उन्हें पहली नजर में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाते हुए कहा था कि सात मार्च तक बताएं कि क्यों नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए? बता दें कि अखिलेश ने कहा था कि सुना है कि मतदाताओं को पैसे दिया जा रहे हैं। आपको सलाह है कि रुपये रख लीजिए और साइकिल पर वोट डालिए। इसके बाद आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर बताया कि मतदाताओं को रिश्वत देना और रिश्वत लेने के लिए उकसाना दंडनीय अपराध है।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत