E9 News, हरियाणाः रियो ओलंपिक में कांस्य पदक लाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक ने दावा किया था कि उन्हें अभी तक हरियाणा सरकार की ओर से मेडल लाने के बाद घोषित की गई प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। मामले के तूल पकड़ने के बाद अब साक्षी के पिता बेटी के समर्थन में आगे आ गए हैं। साक्षी मलिक के प्रोत्साहन राशि न मिलने के दावे पर केबिनेट मंत्री अनिज विज ने कहा था कि साक्षी को ढाई करोड़ रुपए का चेक भेजा गया था, लेकिन उन्होंने जॉब की मांग की थी। साक्षी मलिक और हरियाणा सरकार की इस खींचतान में साक्षी के पिता सुखबीर मलिक ने बेटी की साइड लेते हुए कहा कि सरकार पैसे का गान गा रही है, लेकिन बाकी के वायदों की कोई गिनती नहीं है। सुखबीर मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गांव में स्टेडियम बनवाने सहित कई वायदे किए थे जो अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं। ओलंपिक से पहले हरियाणा सरकार ने स्वर्ण पदक हासिल करने वाले अपने राज्य के खिलाड़ियों के लिये छह करोड़, रजत पदक जीतने वालों के लिये चार करोड़ और कांस्य पदक जीतने वालों के लिये 2.5 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत