E9 News, जालंधर (मोनू सभ्रवाल, सुमेश शर्मा, मनीश) पठानकोट चौक के पास स्थित पॉवर कॉम के दफ्तर में सोमवार दोपहर धमाकों के बाद आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि शहर में तीन किलोमीटर दूर से धुंआ दिख रहा था। अाग पर काबू पाना बेहद मुश्किल था। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के बाद मौके पर नार्थ से विधायक जूनियर बावा हैनरी व कपूरथला के पंजाब के ऊर्जा मंत्री राणा गुरजीत सिंह, कांग्रेसी एमपी संतोख चौधरी, नए पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार सिन्हा, डीसी वरिंदर शर्मा और मेयर सुनील ज्योति पहुंचे। बताया जा रहा है कि बिजली घर के बाहर लकड़ी का सामान पड़ा था और उसके बाहर पुराना तेल पड़ा था। उसी से आग लगी और ज्यादा भड़क गई।
हवा नहीं बुझने दे रही आगः हवा आग को बुझने नहीं दे रही जिससे फायर ब्रिगेड वाले एक जगह से बुझा कर अभी पीछे भी नहीं हटते की दूसरी जगह से आग अपना उफान और उग्र रूप दिखा रही है।
Search for the Truth
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही