E9 News, शिमला (कीर्ति कौशल) : हिमाचल प्रदेश में प्रचंड आंधी और ओलावृष्टि ने शनिवार को जमकर तबाही मचाई है। तेज तूफान से नाहन, चंबा, कुल्लू व जिला शिमला में भारी नुकसान हुआ है। प्रदेश में शुक्रवार रात को चली प्रचंड आंधी से नाहन में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। तूफान से नाहन में डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज की छत उड़ गई। इसके अलावा नाहन में तूफान व ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को 30 फीसदी और फलदार फसलों को 70 प्रतिशत की मार पड़ी है। कुल्लू में प्रचंड आंधी से हवाई वन प्राथमिक स्कूल की छत्त और कोटला में एक भवन की छत उड़ गई। कुल्लू में भी तूफान से सेब व प्लम की फसल पर मार पड़ी है। तूफान से सेब व प्लम के पौधों में लगी फसल झड़ गई। चंबा के पटियात में भी तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। पटियात में तूफान के चलते शुक्रवार को 11 घंटे तक बिजली गुल रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश भर में 27 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर मौसम के कड़े तेवर दिखाने की आशंका जताई जा रही है। प्रदेश में मौसम के कड़े तेवरों में किसानों व बागबानों को चिंता में डाल दिया है। मौसम ऐसे ही खराब बना रहा तो उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। जिला शिमला में भी तेज तूफान से सेब की फसल को नुकसान की सूचना है। कई स्थानों पर पौधों में टिके फल के दाने झड़ गए। वहीं ओलों से मटर की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी