E9 News नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी ने आज यहाँ राष्ट्रीय रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले 15 संस्थानों को उच्च शिक्षा की गुणवत्ता हासिल करने में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया, राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह में श्री मुख़र्जी ने सम्पूर्ण रैंकिंग में शीर्ष दस स्थान पाने वाले शैक्षणिक संस्थानों तथा विश्वविद्यालय, काॅलेज, प्रबंधन, फार्मेसी एवं इंजीनियरिंग श्रेणी में प्रथम स्थान पाने वाले संस्थानों के प्रमुख को सम्मानित किया। सम्पूर्ण रैंकिंग में प्रथम स्थान पाने वाले भारतीय विज्ञान अनुसन्धान संस्थान के निदेशक अनुराग कुमार, दूसरा स्थान पाने वाले अाईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर भास्कर राव मूर्ति, तीसरा स्थान पाने वाले आईआईटी, मुम्बई के निदेशक प्रोफेसर देवांग खोखर, चौथे स्थान पाने वाले आईआईटी खडगपुर के निदेशक प्रोफेसर पार्थ चक्रवर्ती, पांचवां स्थान पाने वाले आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर राम गोपाल राव, छठा स्थान पाने वाले जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जगदीश कुमार, सातवाँ स्थान पाने वाले आईआईटी कानपुर के निदेशक इन्द्रनील मन्ना, आठवाँ स्थान पानेवाले आईआईटी, गुवाहाटी के प्रोफेसर गौतम विश्वास, नौवां स्थान पानेवाले आईआईटी रूड़की के कार्यवाहक निदेशक यू. पी. सिंह और दसवां स्थान पानेवाले बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीशचंद्र त्रिपाठी को सम्मानित किया। इसके अलावा इंजीनियरिंग श्रेणी में प्रथम स्थान के लिए आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर राम मूर्ति प्रबंधन श्रेणी में प्रथम स्थान पाने वाले आईआईएम अहमदाबाद के एस दीव, विश्वविद्यालय श्रेणी में प्रथम स्थान पाने वाले भारतीय विज्ञान अनुसन्धान संस्थान के निदेशक अनुराग कुमार काॅलेज श्रेणी में प्रथम श्रेणी पाने वाले मिरांडा हाउस की प्रिंसिपल प्रतिभा जॉली तथा फार्मेसी श्रेणी में प्रथम स्थान पाने वाले जामिया हमदर्द के कुलपति प्रोफेसर सैयद हसनैन को सम्मानित किया गया।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका