E9 News, लखनऊः मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। अपर्णा अपने पति और मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव के साथ लखनऊ में वीवीआई गेस्ट हाउस जाकर योगी आदित्यनाथ को जीत की शुभकामनाएं दी। योगी से मुलाकात कर बाहर आईं अपर्णा यादव ने इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया। 44 साल के आदित्यनाथ ने रविवार को पद्भार संभाला था। मुलायम की बहू अपर्णा अपने पति प्रतीक यादव के साथ सुबह करीब 9 बजे वीवीआई गेस्ट हाउस पहुंची। इस मुलाकात के लिए पहले से कोई कार्यक्रम तय नहीं था। इस दंपति ने 30 मिनट योगी के साथ बिताए। अपर्णा यादव ने लखनऊ कैंट सीट से एसपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से चुनाव हार गई थीं। चुनाव से पहले कैंपेन में, अखिलेश, अपर्णा और प्रतीक यादव परिवार की लड़ाई में विरोधी खेमे में दिखाई दिए थे। इस लड़ाई को खत्म करने की कोशिश करते हुए अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव ने अपर्णा के लिए चुनावी रैली की थी।
लेकिन यह पहली बार नहीं था जब अपर्णा की बीजेपी के किसी बड़े नेता से मुलाकात हुई हो। पूर्व में, अपर्णा पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ भी कर चुकी हैं। बीते साल अक्टूबर में अपर्णा ने लखनऊ में एक पारिवारिक कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी क्लिक की थी। फोटो को लेकर जब बवाल मचा तब अपर्णा ने कहा था कि इसमें गलत क्या है? वह सभी के पीएम हैं। अपर्णा और प्रतीक की शादी 2011 में हुई थी। 28 साल के प्रतीक बिजनेसमैन हैं। प्रतीक मुलायम की दूसरी पत्नी के बेटे हैं। वह रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार चलाते हैं, जिसमें एक महंगा जिम भी है। चुनाव के दौरान वह अपनी 4 करोड़ की लैंबोर्गिनी गाड़ी को लेकर चर्चा में रहे थे।
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला