E9 News, शिमलाः प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक सोमवार को शिमला कोंग्रेस कार्यालय में आयोजित की जा रही है। पीसीसी चीफ सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रदेश कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता, पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र का मंथन करेंगे। साथ ही, बैठक में वीरभद्र सरकार की उपलब्धियों तथा मोदी सरकार की विफलताओं को लोगों तक पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा होगी।
बैठक में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पीसीसी चीफ, केबिनेट मंत्री, सीपीएस, विधायक और कांग्रेस अग्रणी संगठनों के पदाधिकारियों, ब्लाक व जिला अध्यक्षों सहित करीब 250 कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के उपस्थित होने की उम्मीद है। सुखविंद्र सिंह बेरोजगारी भत्ता सहित घोषणा पत्र के तमाम मुद्दों पर पार्टी नेताओं के विचारों से मुख्यमंत्री को अवगत करवाएंगे।
प्रदेश में चुनावी साल शुरू हो गया है। विधानसभा बजट सत्र के बाद शिमला नगर निगम के चुनाव होने हैं और इसके बाद साल के अंत तक विधानसभा चुनाव भी होने हैं। प्रदेश में साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने का वायदे के अलावा अधिकांश वायदों को पूरा कर लिया है। बेरोजगारी भत्ता न देने पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा है, लिहाजा इस मुद्दे पर बैठक में चर्चा होनी है। कांग्रेस महासचिव एवं प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि बैठक में कांग्रेस के मिशन रिपीट को कामयाब बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी