E9 News, ऊना (शिव शर्मा) हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा डॉ. बीसी रॉय फुटबॉल ट्रॉफी के लिए प्रदेश स्तरीय फुटबॉल टीम का सिलेक्शन ट्रायल 20 मार्च को फुटबॉल ग्राउंड खड्ड में करवाया जा रहा है। यह जानकारी संघ के प्रवक्ता सत्यदेव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रायल में हिस्सा लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी इस दिन सुबह 11 बजे रिपोर्ट कर सकते हैं। सिलेक्शन ट्रायल के बाद चुनी गई टीम का कोचिंग कैम्प 21 मार्च से शुरू कर दिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि सिलेक्शन ट्रायल में जनवरी 1999 और 2000 के बाद जन्में खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सकेंगे। सिलेक्शन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ सम्बंधित नगर पालिका, नगर परिषद या पंचायत के सचिव द्वारा प्रमाणित किया हुआ सर्टिफिकेट ही प्रस्तुत कर सकते हैं। अन्य कोई भी प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा। शर्मा ने कहा कि सिलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी को 300 रुपए शुल्क अदा करना होगा। सिलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को हिमाचल प्रदेश फुटबॉल द्वारा किसी भी प्रकार का टीए/डीए नहीं दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने सभी जिला फुटबॉल संघ के प्रधान और सचिवों से अपने अपने जिलों से बेहतर व योग्य खिलाड़ी भेजने का आह्वान किया है। हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा डॉ. बीसी रॉय फुटबॉल ट्रॉफी के लिए प्रदेश स्तरीय जूनियर फुटबॉल टीम के सिलेक्शन के लिए अनुभवी लोगों की एक कमेटी का गठन किया गया है। संघ के प्रवक्ता ने बताया कि इसमें पूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी सुरेश मान, अमित दत्ता (ऊना), वीरेंद्र सेन (मंडी), रोशन खान (सुंदरनगर), मुनीष पंजुल (काँगड़ा) और नरेश सिंह राणा (हमीरपुर) को शामिल किया गया है। सिलेक्शन कमेटी का निर्णय सर्वमान्य और अंतिम होगा।
Search for the Truth
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी