November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

फारुक अब्दुल्ला का विवादित बयान, ‘आतंकियों की नई पीढ़ी आजादी के लिए लड़ रही है’

E9 News, श्रीनगरः पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कहा है कि नई पीढ़ी के आतंकी आजादी के लिए लड़ रहे हैं। श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुखातिब फारूक ने कहा, इन लड़कों ने आतंकवाद का रास्ता अपना लिया है। सभी को अपना जीवन प्यारा है, कोई मरना नहीं चाहता। इन लड़कों ने खुदा से वादा किया है कि वे अपनी जान देकर भी मुल्क के लिए आजादी हासिल करेंगे। नेशनल कांफ्रेंस के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में फारूक ने कहा, कश्मीरियों की नई पीढ़ी डरती नहीं। उसे बंदूकों का भी कोई खौफ नहीं है। उन्हाेंने ऐसी पीढ़ी में जन्म लिया है जो बंदूकों से जरा भी नहीं डरती। ये लोग केवल मुल्क की आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ये लड़के विधायक, सांसद या फिर मंत्री बनने के लिए कुर्बान नहीं हो रहे। वे तो अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, क्योंकि ये हमारी जमीन है और हम ही इस जमीन के अधिकृत मालिक हैं।
पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि वे इन लड़कों की कुर्बानी को न भुलाएं। हालात के लिए भारत और पाकिस्तान पर दोष मढ़ते हुए उन्हाेंने कहा कि दोनों मुल्कों ने कश्मीरियों के साथ न्याय नहीं किया। हम किसी के दुश्मन नहीं हैं। ये संघर्ष वर्ष 1931 में शुरू हुआ था, लेकिन हम दोनों मुल्काें से केवल न्याय की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, वर्ष 1948 में किए गए वादाें को भी भुला दिया गया है।