November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

फारुक अब्दुल्ला ने की घाटी के पत्थरबाजों की तारीफ

E9 News, श्रीनगर (साजिद मनुवार्डी) कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान लोगों द्वारा पथराव की घटनाओं को लेकर सरकार चिंता में है और इस बीच इसे लेकर फारूक अब्दुल्ला का बयान आया है। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने घाटी के पत्थरबाजों की तारीफ की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस बात के लिए निंदा की जिसमें उन्होंने पत्थरबाजों को ‘गुमराह’ बताते हुए पर्यटन का रास्ता अपनाने को कहा था। उन्होंने कहा, मैं मोदी साहब को बताना चाहता हूं कि इसमें कोई शक नहीं कि पर्यटन हमारी जिंदगी है लेकिन पथराव करने वालों के पास पर्यटन को बिगाड़ने के लिए कुछ नहीं है। वे भूखे रहेंगे लेकिन देश के लिए पथराव करेंगे और यही हमें समझने की जरूरत है। श्रीनगर लोकसभा सीट पर 9 अप्रैल को उपचुनाव का आयोजन किया जाएगा। सीट साझेदारी के तहत नेशनल कांफ्रेंस श्रीनगर जबकि कांग्रेस अनंतनाग सीट पर चुनाव लड़ रही है।