November 14, 2024

E9 News

Search for the Truth

फारूख अब्दुल्ला का दावा:सभी पथराव करने वाले एक जैसे नहीं

E9 News जम्मू: कश्मीर में पथराव करने वालों का समर्थन करते हुए नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूख अब्दुल्ला ने दावा किया कि सभी पथराव करने वाले एक जैसे नहीं हैं और सवाल यह है कि क्या राष्ट्र उनके और उनके भविष्य को लेकर चिंतित है। एक कार्यक्रम के दौरान पथराव करने वालों को उनके परोक्ष समर्थन और चुनाव में वोट इकट्ठा करने के लिए नरम अलगाववाद के पक्ष में बात करने से जुड़े संवाददाताओं के सवाल पर अब्दुल्ला अपना आपा खो बैठे और किसी भी और सवाल के जवाब से इनकार कर वहां से चले गये। अब्दुल्ला से जब पूछा गया कि क्या वह पथराव करने वालों का समर्थन करके देश की भावना के साथ खेल रहे हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘पूरे देश की भावना क्या है। देश की भावना से आपका क्या तात्पर्य है। आपको यह देखने की जरूरत है कि क्या लड़कों को किसी प्रकार की शिकायत है? आपको सिर्फ देश की चिंता है। क्या देश उनके (पथराव करने वालों के) और उनके भविष्य को लेकर चिंतित है?’वहीं CRPF जवान को पीटे जाने का वीडियो वायरल होने पर फारूख ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैं उस सीआरपीएफ जवान का शुक्रगुजार हूं जिसने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं की। उसने शांति बनाए रखी, जो अच्छी बात है।’उन्होंने कहा कि ‘सभी पत्थरबाज एक जैसे नहीं होते हैं, जो CRPF जवानों पर हमला करते हैं। हमें स्थिति को हल्के में नहीं लेना चाहिए, कई पत्थरबाज ऐसे भी हो सकते हैं जिन्हें सरकार पैसे देती हो।’