E9 News, नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगामी जुलाई महीने में इजरायल की यात्रा पर जाएंगे। वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे, जो इजरायल की यात्रा करेंगे। सरकार का यह फैसला जाहिर करता है कि वो दोनों पश्चिमी एशियाई राज्यों के साथ संबंधों में तालमेल बनाकर रखना चाहते हैं। किसी एक से संबंध बिगाड़ना नहीं चाहता।
इजरायल और फिलीस्तीन के बीच का संघर्ष नया नहीं हैं। इसलिए अगर पीएम मोदी इजरायल के बाद फिलीस्तीन जाते हैं, तो इजरायल को इस पर आपत्ति हो सकती है। इसलिए पीएम मोदी इजरायल के बाद फिलीस्तीन नहीं जाएंगे। इससे पहले भी कई भारतीय मंत्री जो इजरायल गए, उन्होंने इसके बाद फिलीस्तीन की यात्रा नहीं की।
फिलीस्तीन और इजरायल के बीच रिश्तों में तालमेल बिठाते हुए फिलीस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास पीएम नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा से पहले भारत पहुंच सकते हैं। इजरायल के राजदूत ने हाल ही में कहा कि मिस्टर मोदी इस मौके पर फिलीस्तीन नहीं जा रहे हैं, लेकिन हमारे राष्ट्रपति इस साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं।
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी की बहुप्रतीक्षित इजरायल यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हाल ही में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की इस यहूदी देश की पहली यात्रा होगी।
भारत और इजरायल के बीच 25 साल पहले जनवरी 1992 में रायनयिक संबंध स्थापित होने के बाद से इसमें निरंतर प्रगति हुई है, भले ही सत्ता में कोई भी राजनीतिक दल रहा हो। हालांकि भारत के किसी प्रधानमंत्री की इजरायल यात्रा का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका